कृषि ऋण मांफी से वंचित किसान यहां करे आँनलाइन सिकायत

गाजीपुर- जिला कृषि अधिकारी ने बताया है किसान ऋणमोचन योजना से किन्ही कारणों से वंचित रह गये किसानों के लिए आन लाइन
शिकायत का अवसर अभी उपलब्ध है। वंचित किसान www.upkisankarjrahat.upsdc.gov.in पोर्टल पर 15 अप्रैल, 2018 तक आंनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि दिनांक
31.03.2016से दिनांक 31.03.2017 के बीच मे जो कृषक अपने ऋण को जमा कर चुके है अथवा दो बैंकों से एक ही गाटे पर कर्ज लिये है वह आन लाइन शिकायत दर्ज न कराये। शिकायत करते वक्त किसान अपने आधार नम्बर का जिक्रअवश्य करें।

Leave a Reply