केवल हजार रू० के लिये माँऔर मासूम को ट्रेन से फेंका

चंदौली-केवल एक हजार रुपये लूटने के लिए बदमाशों ने बुधवार की रात महिला और उसके मासूम बेटे को चलती ट्रेन से फेंक दिया। बिजली के ठेकेदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना चंदौली-वाराणसी सीमा पर स्थित व्यासनगर क्रासिंग के समीप हुई।

बदायूं जिले के नारदा गांव निवासी 30 वर्षीया ममता अपने तीन साल के बेटे के साथ आसनसोल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार होकर बरेली जा रही थी। रात करीब दस बजे व्यासनगर क्रासिंग के समीप दो युवक उसके पास पहुंचे और ममता से एक हजार रुपये छीनने लगे। ममता ने विरोध किया तो आरोपितों ने चलती ट्रेन से मां-बेटे को बाहर फेंक दिया। थोड़ी देर बाद क्रासिंग से गुजर रहे बिजली ठेकेदार जनार्दन की नजर कराह रही मां और बेटे पर पड़ी को पुलिस को सूचना दी गई। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को दुलहीपुर कस्बा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। गंभीर हालत में किसी तरह महिला ने अपनी और ट्रेन की जानकारी देते हुए अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया। पुलिस के अनुसार महिला की हालत बेहद गंभीर है, इसलिए कई बातें पता नहीं चल पा रही हैं। हो सकता है महिला के साथ भी कुछ लोग ट्रेन में रहे हों। उच्चाधिकारियों के जरिये ट्रेन के गार्ड और चालक तक महिला के गिरने की सूचना पहुंचा दी गई है। ट्रेन के जनरल डिब्बे में पड़ताल कर घटना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

Leave a Reply