कोर्ट में बयान देने से नाराज प्रधान ने पुत्रों संग किशोरी को पीटा

गाजीपुर-दिलदारनगर थाना क्षेत्र मे छेड़छाड़ के मामले में कोर्ट में बयान दर्ज कराने से नाराज ग्राम प्रधान अपने पुत्र संग मिलकर किशोरी की पिटाई कर दिए। इस मामले में पीड़िता के परिवार वाले तहरीर दिए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर घायल किशोरी को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजवाई।
एक गांव निवासी किशोरी पांच मई को अपनी बहन की शादी में आई थी। रात के पहर शौच के लिए निकली तो ग्राम प्रधान का पुत्र छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिए। किशोरी के घरवालों के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में बयान दर्ज कराई तो ग्राम प्रधान भड़क गए और घर में घुसकर किशोरी के साथ मारपीट किए। प्रभारी थानाध्यक्ष मंटू राम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।