क्या उ०प्र० 61-जे-4116 नं० के बाईक मालिक की हत्या ?
भीमापार (गाजीपुर) – आज शाम लगभग 5:00 बजे मखदुमपुर बाजार से 2 किलोमीटर आगे मेहनाजपुर जाने वाली मार्ग पर विजरवां गांव के पास स्थित सैयद बाबा के मजार के पास, बाबू नंदन चौहान नामक 26 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। घटना के कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य मारकंडेय सिंह की नजर उस नवयुवक पर पड़ी तो , उन्होंने इसकी सूचना अपने मोबाइल से उत्तर प्रदेश 100 नंबर की पुलिस को दिया। जब पुलिस वहां पहुंची तो उस वक्त वह नौजवान जिंदा था । पुलिस उसको सैदपुर पीएचसी लेकर आ रही थी ,तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया ।घटनास्थल के पास एक बाइक जिसका नंबर था यूपी 61-जे- 4116 ,भुने हुए चने ,बिरयानी ,शराब की खाली बोतल ,पानी की बोतल , 9 mm के दो खोखे भी मिले । घटना के कुछ पल बाद दो संदिग्ध नवयुवक बाइक से मेहनाजपुर की तरफ जाते देखे गए। जिला पंचायत सदस्य मारकंडे सिंह के अनुसार युवक के मुंह से दारू की वास नहीं आ रही थी । घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक, सैदपुर के सीओ सिटी के साथ भारी संख्या मे घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है।