क्यों भडके गाजीपुर के अधिवक्ता ?

गाजीपुर- आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साम्हने गाजीपुर के अधिवक्ताओं ने लगभग 12 बजे जाम लगा दिया। उत्तेजित अधिवक्ताओं के जाम की खबर सुनकर तत्काल सी०ओ० सदर तथा कोतवाल सहित तमाम पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पंहच गये। उत्तेजित अधिवक्ताओं की भींड को देखकर तमाम अन्य लोगों की भी भींड इकट्ठा हो गयी। घटना के पीछे की वजह तलासने पर पता चला कि झून्नूलाल चौराहे पर अधिवक्ता मनीष श्रीवास्तव का मकान और जमीन है, ठीक उसके बगल मे रिंकू अग्रवाल के बहन का मकान एवं जमीन है। दोनो पक्षों मे न्यायालय मे मुकदमा चला , मुकदमे मे मनीष श्रीवास्तव की विजय हुई। उसी विवादित जमीन मे रिंकू के बहन व बहनोई ने जबरी आज दरवाजा खोल लिया है। इसी बात की सिकायत करने जब मनीष श्रीवास्तव कोतवाली गये तो वहां पुलिस कर्मियों ने उनसे अभद्रता किया , ऐसा अधिवक्ता मनीष का कहना था। इसी बात को लेकर अधिवक्ता समाज काफी आक्रोशित था। अधिवक्ताओं के आक्रोश के कारण तत्काल सी०ओ० सीटी, उपजिलाधिकारी सदर,कानूनगो व लेखपाल मौके पर पंहुच कर जमीन की पैमाईश किया और दोनों पक्षों को सभी पेपर के साथ उपजिलाधिकारी गाजीपुर के कार्यालय मे सायमं 5 बजे उपस्थित होने को कहा है।

Leave a Reply