क्यों भिडे मिश्रबाजार मे,फौजी और सिपाही ?
गाजीपुर- कल मिश्रबाजार मे दो फौजी और पिकेट पर तैनात सिपाहियों मे पहले तो बहस हुई और फिर बाद में नौबत हाथापाई की आ गयी। कल पुरा गाजीपुर शहर जाम मे जंकडा रहा , इसी जाम के चलते बलिया निवासी दो फौजियों ने अपने सामान लदे आटो को मिश्रबाजार होते हुऐ लेकर जाने लगे, इस पर पिकेट पर तैनात सिपाही बबलू सिह व अभिषेक ने आटो को रोक दिया। आटो आगे ले जानेकी जीद पर अडे फौजियों और पिकेट पर तैनात सिपाहियों मे पहले तो तूं-तूं-मैं-मैं हुआ बाद मे हाथापाई होने लगी। हाथापाई की सूचना पर पंहुची कोतवाली पुलिस ने दोनो फौजियों को मय आटो कोतवाली लेकर आयी और साम तक बैठाये रखा ,इसके बाद छोड दिया ।