क्षत्रियों की एकता समय की मांग है- नीलू सिंह
वाराणसी- अखिलभारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय महासचिव कौशलेन्द्र सिह के छोटे भाई पंकज सिंह के वैवाहिक समारोह मे उक्त बाते अखिलभारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के गाजीपुर के जिला संरक्षक नीलू सिंह ने कहा। वैवाहिक समारोह मे शेरसिंह रांणा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश सिंह ,पुर्व कैविनेट मांत्री ओमप्रकाश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत सिह,गाजीपुर के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह आदि उपस्थित थे। वैवाहिक कार्यक्रम वाराणसी के सांझा चुल्हा मे आयोजित था।