क्षात्रनेताओं ने फूका गाजीपुर जिलाप्रशासन का पुतला
गाजीपुर – फोरलेन के भूमि अधिग्रहण में हुए विवाद के दौरान पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमरजीत यादव को जेल भेजने को लेकर छात्रों में आक्रोश है। उन्होंने इसके विरोध में शनिवार को पीजी कालेज के सामने जिला प्रशासन को पुतला फूंका। गुरुवार को जंगीपुर में फोरलेन के निर्माण के लिए हो रहे भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों और प्रशासन में विवाद हो गया। किसान बिना मुआवजा मिले अपनी जमीन देने को तैयार नहीं थे जबकि जिला प्रशासन उन्हें बाद में मुआवजा देने को कह रहा था। इसका विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और जेल भेज दिया। छात्र नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के साथ ज्यादती कर रहा है। अगर अमरजीत यादव की रिहाई नहीं हुई तो आंदोलन शुरू करेंगे। इसमें छात्र नेता संपूर्णानंद यादव, प्रदीप यादव, मुलायम यादव, राकेश यादव, सुखपाल यादव, बहादुर यादव, दीपक उपाध्याय, संदेश कश्यप, सुधांशु तिवारी, कृष्णा यादव, शिवानंद यादव व सहजाद अली आदि शामिल थे।