क्षात्रवृत्ति के लिए क्षात्रो ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
गाजीपुर -स्वामी सहजानंद पीजी कालेज के छात्रनेताओं ने छात्रवृत्ति न आने पर नाराज होकर कालेज के गेट के सामने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर विरोध जताया। इस दौरान छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रमेंद्र सिह ने कहा कि छात्रवृत्ति न मिलने से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुतला फूंकते हुए छात्रसंघ के महामंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि छात्रवृत्ति न भेजकर गरीब छात्रों का शोषण किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोविन्द यादव ने कहा कि दो दो बार छात्रों से छात्रवृत्ति फार्म में संशोधन कराने के बाद भी छात्रों की छात्रवृत्ति सरकार की लापरवाही से नहीं आ रही है। इसका प्रभाव आने वाले समय में गरीब छात्रों पर पड़ेगा। छात्र एडमिशन या आगे की पढ़ाई से वंचित रह जाएंगे। छात्रसंघ के अध्यक्ष विपिन यादव ने चेताया कि प्रशासन द्वारा गलतियों का सुधार करा कर जल्द से जल्द छात्रवृत्ति नहीं भेजी गई तो छात्रों को साथ लेकर हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पुतला फूंकने के दौरान कृष्णानंद यादव, अनुज यादव, अमित यादव, अप्पू यादव, जेवी यादव, रविकांत यादव, शिवम जायसवाल, रंजीत पांडेय, रोहित गुप्ता, अजय बिन्द, नवीन, पंकज पासवान्र भानू प्रताप आदि मौजूद रहे। ज्ञापन की प्रतिलिपि कालेज के प्राचार्य, कुलपति और जिलाधिकारी को भेजा गया।