क्षात्रा से 13 हजार की लूट,पुलिस अधीक्षक के साम्हने फुट-फुट कर रोई प्रीति

image

गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के गाँव डोडसर निवासी प्रीति शर्मा पुत्री जगरनाथ शर्मा बी.ए . प्रथम वर्ष की क्षात्रा है।मरदह बाजार स्थित ए.टी.एम. से 13 हजार रुपया निकाल कर अपने बैग मे रख्खा और साईकिल से गाँव के लिए चल पडी । प्रीति जब जागोपुर चौराहे के पास पहुची तो पीछे से आये दो बाईक सवार बदमाशों ने उस के कैरियर मे दबे बैग को छीनने लगे। प्रीति और उसकी सहेली के लाख बिरोध करने के बाद भी बदमाश बैग छीन कर भाग गये। बदहवास प्रीति जब मरदह थाने मे पहुची तो पुलिस अधीक्षक को देख कर प्रीति फफ्क-फफ्क कर रो पडी । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने शिध्र पता लगाने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया ।

Leave a Reply