गाजीपुर- पी०जी०कालेज के प्राचार्य डाँ०हरिहर सिह से दुर्ब्यवहार का मामला ,क्षात्र नेता अमरजीत के धीरे-धीरे मुसीबत बनता जा रहा है। कल प्राचार्य के हमलावरों की गिरफ्तारी की म़ाग को ले कर जनपद के शिक्षकों और राज्य कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का घेराव किया। पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को तीन दिन मे मुख्य हमलावर अमरजीत यादव की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है। गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट मे गिरफ्तारी न होने की दशा मे कुर्की का आदेश प्राप्त करने का प्रार्थना पत्र दिया था ,कोर्ट ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ कुर्की का आदेश परित कर दिया ।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma