खडी ट्रक में घुसी बाईक, कपडा व्यवसायी की मृत्यु

गाजीपुर –खड़ी ट्रक में बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा गहमर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि भदौरा-गहमर मार्ग पर देवकली गांव के पास नवली निवासी मो0 अख्तर (37) बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी बाइक की खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल अख्तर अली को जब तक अस्पताल पहुचाया जाता उसी मौत हो गई। मृतक कपड़े का व्यवसायी था। मृतक बक्सर से कपडे की दुकान के लिए खरीदारी कर के अपने घर वापस नवली जा रहा था

Leave a Reply