गया था सौच करने और आगई डम्फर के बहाने मौत
गाजीपुर – जंगीपुर थाने के सामने चल रहे फोर-लेन के काम के दौरान गुरुवार की सुबह डम्फर की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अरसदपुर गांव निवासी 30 वर्षीय राजू गुप्ता सुबह के वक्त खेत में शौच करने गया हुआ था। थाने के ठीक सामने सड़क किनारे पर फोर-लेन का काम चल रहा है। ऐसे में शौच के बाद वापस लौटते वक्त राजू एक डम्फर की चपेट में आ गया। जिससें मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। डम्फर चालक मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस वहां पहुंची।
पहचान के आधार पर परिवार के लोगों को मौके पर बुलाया गया। परिजनों ने शव की पहचान की। राजू की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो बच्चे भी है। शव को देखते ही परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। घटनास्थल का माहौल गमगीन हो गया। बाद में पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।