गरीबों का निवाला खुले बाजार मे बिक्री से पहले , पुलिस ने पकड़ा

जखनियां (गाजीपुर )- मनिहारी ब्लाक के लालपुरहरी (खतिरपुर) ग्राम सभा मे नगीना यादव की सस्ते गल्ले की दुकान है । नगीना यादव के कोटे की दुकान सारा राशन खुले बाजार में बेचने के लिए , व्यापारी सोनू गुप्ता पुत्र जय नारायण गुप्ता खरीदकर और ट्रैक्टर पर लादकर बेचने के लिए ले जा रहा था । रात्रि में 9:30 बजे के लगभग कुछ ग्रामीण निमंत्रण से लौट रहे थे , ग्रामीणों को ट्रैक्टर पर लदे राशन पर शक हुआ , और उन्होंने इस बात की जानकारी तत्काल उपजिलाधिकारी जखनिया को फोन के द्वारा दिया । उपजिलाधिकारी जखनिया ने इसकी तत्काल सूचना एस०ओ० शादियाबाद को दिया । थानाध्यक्ष ने बताए गए लोकेशन के अनुसार हंसराजपुर पुलिस चौकी प्रभारी सुधाकर राय को तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया । ग्रामीणों द्वारा बताए गए लोकेशन पर जब चौकी प्रभारी सुधाकर राय पहुंचे और टैक्टर को रोका तो , पुलिस को देख कर ट्रैक्टर चालक विनोद यादव और व्यापारी सोनू गुप्ता फरार होने के लिए भागने लगे । चौकी प्रभारी और दीवान रघुवंश राय ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया । पकड़ने के बाद ट्रैक्टर चालक तथा व्यापारी सोनू गुप्ता से पुलिस ने जब कडाई से पुछताछ किया तो दोनों ने स्वीकार किया की राशन नगीना यादव के कोटे की दुकान का ही है और हम खुले बाजार मे बेचने के लिए ही ले जा रहे थे। पुलिस ने मय ट्रैक्टर दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया ।

Leave a Reply