गरीब मजदुर की किस पापी ने की हत्या – दुल्हपुर गाजीपुर

गाजीपुर के थानक्षेत्र दुल्लहपुर के खेत मे सुबह 8 बजे ग्रामीणों के लाश दिखने से सनसनी फैल गयी । लोगो की भीड़ ने गांव के ही मिठ्ठू पासवान उम्र 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सरजू पासवान के रूप में व्यक्ति की पहचान की। जो 1 जनवरी को शाम से लापता था। प्रधानपति सन्तोष गुप्ता ने थानाध्यक्ष रविन्द्र भूषण मौर्य को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । मिठ्ठू के गले पर रस्सी से कस कर मारने की आशंका लग रहा है। मृतक मिठ्ठू के भाई सुनील पासवान ने बताया कि 8 वर्ष पूर्व पत्नी छोड़ कर चली गई। मिठ्ठू नशे का आदी था। मेहनत मजदूरी करके जीविकोपार्जन करता था। लेकिन मेरे भाई की किसी ने हत्या कर शव फेक दिया है। मिठ्ठू परिवार में अपनी माँ सुखिया देवी और भाइयो के साथ रहता था। परिवार में बहन बबिता ,मिठ्ठू, सुनील ,सोनू थे। खेती बारी न होने के कारण मेहनत कर जीविकोपार्जन करते थे ।परिवार का रो रो कर बुरा हाल था। घटना का पता चलते ही प्रधानपति सन्तोष गुप्ता सहित ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा ।