गांजा को लेकर शुरू हुआ विवाद , थमने का नाम नहीं ले रहा

गाजीपुर – भुडकुडा

कोतवाली क्षेत्र के झोटना गांव में बीती रात करीब 9:30 बजे गांजा के लिए हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। रात में ही डायल 100 की पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया। वहीं रविवार की सुबह दूसरे पक्ष ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिससे गुस्साए सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये और जमकर बवाल काटा। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ। वहीं गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गयी है।
झोटना गांव के 35 वर्षीय मुन्ना सिंह गांव के ही 37 वर्षीय वीरू राम के यहां गांजा पीने के लिए गया। जहां गांजा लेने के लिए हुए विवाद में लोगों ने मुन्ना सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराया। रविवार की सुबह करीब 7:30 बजे 35 वर्षीय गुड्डू राम अपने किसी कार्य से जखनियां जा रहा था। जिसे रास्ते में ही मुन्ना सिंह ने रोककर पीट दिया। इस पर गुड्डू ने गांव वालों को सूचना देते हुए गांव से सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष लाठी डंडा लेकर मुन्ना सिंह के घर चढ़ गए, लेकिन मुन्ना सिंह पहले ही घर छोड़कर फरार हो चुका था। भीड़ गांव में नारा लगाते हुए गांव के ही 38 वर्षीय हेमंत सिंह के घर जाकर कहने लगे कि तुम अपने घर पर मुन्ना को छिपाए हो। हेमंत के मना करने पर भी वह नहीं माने और हेमंत सिंह को मारने पीटने के बाद उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट किये। गले का चेन लूटने के साथ ही घर में लूटपाट किया। सूचना पर डायल-100 की पुलिस पहुंची। मनबढ़ युवकों ने पुलिस की गाड़ी को भी अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन डायल-100 के प्रभारी ने मौके को देखते हुए तत्काल इंस्पेक्टर भुड़कुड़ा को सूचना दी। इसके बाद भुड़कुड़ा सहित शादियाबाद, सादात, बहरियाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ।

Leave a Reply