देश / प्रदेश

गाजियाबाद: ड्राइवर के मन में आया लालच मालिक का 10 लाख लेकर भागा

गाजियाबाद:ना का विवरण – दिनांक 4 फरवरी 2025 को वादी राकेश कुमार मित्तल पुत्र स्वर्गीय मदनलाल निवासी 5/56 राजनगर गाजियाबाद ने अभियुक्त का अभिषेक द्वारा वादी  की गाड़ी ciaz रजिस्ट्रेशन नंबर UP 14 ES 51 52 से एक बैग जिसमें रखे 10 लख रुपए व आईडी प्रूफ आदि चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना कवि नगर पर तहरीर दी। जिस पर तत्काल थाना कवि नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। कार्यवाही का विवरण – उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। सभी टीमों के अथक प्रयास, लोकल इनपुट, सीसीटीवी कैमरे व मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 5 फरवरी 2025 को अभियुक्त अभिषेक मिश्रा उर्फ राजू पुत्र विजय मिश्रा निवासी गांव अजीजगंज थाना सदर कोतवाली जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश वर्तमान पता जितेंद्र का मकान, कोतवालपुर रोड गांव चिरौडी थाना लोनी जिला गाजियाबाद उम्र करीब 29 वर्ष व सुनील तिवारी पुत्र सुरेश चंद्र निवासी अहमदपुर थाना कांठ जिला शाहजहांपुर उम्र करीब 35 वर्ष को डीपीएस फाटक नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।

पूछताछ में अभियुक्त अभिषेक मिश्रा उर्फ राजू ने बताया कि मैं नौकरी के लिए जाब है ऐप पर अपना आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस डाला था तो मेरे पास राकेश मित्तल जी का फोन आया तो 27 जनवरी 2025 से उनके यहां 15 हजार महीना पगार पर ड्राइवर की नौकरी कर ली। कल यानी 4  फरवरी को मेरे मालिक राकेश मित्तल अपनी बेटी और दूसरे नौकर राहुल के साथ दिल्ली मैक्स अस्पताल गए थे। उसके बाद वहां किसी होटल से उन्होंने किसी से पैसे लिए थे और मेरे सामने ही गाड़ी में सीट के नीचे रख लिए थे। जब घर पहुंचे तो मालिक और उनकी बेटी मकान के ऊपरी ताल पर चले गए और नौकर राहुल भी घर के अंदर चला गया तो मेरे मन में लालच आ गया तो मैंने पैसों से भरा बैग लेकर अपनी स्कूटी से भाग गया । रास्ते में मैंने अपने जीजा सुनील तिवारी को फोन कर नूर नगर चौराहे पर मिलने के लिए कहा और अपना फोन बंद करने के लिए भी कहा। मिलने के बाद रात भर हम दोनों ने शराब पी और मस्ती की और सुबह  अपने घर चिरौडी पहुंचा जहां मैंने कुछ लोगों से उधार पैसे ले रखा था उनका कर्ज चुकाया और मकान का किराया दिया और घर से अपने जीजा के साथ इधर-उधर घूमने के लिए निकल गया। जब मैं अपनी बहन के घर सिहानी जा रहा था तो पुलिस ने पकड़ लिया। हम दोनों के पास से जो रुपए मिले हैं यह वही चोरी के रुपए हैं। रूपों के बारे में पुनः जब सख्ती से पूछा गया तो रूपों से भरा बैग इसकी स्कूटी के डिग्गी में रखा मिला । पकड़े गए व्यक्ति सुनील तिवारी ने भी अभिषेक मिश्रा की बात का समर्थन किया दोनों की गिरफ्तारी के बाद 8 लाख 89 हजार नगद ,एक स्कूटी एक्टिवा बरामद हुआ। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में थाना कवि नगर पुलिस का विशेष प्रयास सराहनीय रहा