अन्य खबरें
गाजीपुर:अपह्ता बरामद अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी जमानियाँ के निकट पर्यवेक्षण में उ0नि0 संदीप कुमार मय हमराहियान द्वारा मुखबीर के सूचना पर ग्राम बेटावर से समय करीब 16.35 बजे अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये आज दिनांक 19.12.2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
अरूण राम पुत्र कमला राम निवासी ग्राम लहुवार थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष
बरामदगी का विवरण–
पीडिता चन्द्रकला कुमारी पुत्री राजेश राम निवासिनी ग्राम लहुवार थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 15 वर्ष की बरामदगी
आपराधिक इतिहास–
- मु0अ0सं0 81/2023 धारा 363/366/376/120बी भादवि व 5J(2)/6 पाक्सो एक्ट थाना जमानियाँ जनपद-गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम – - व0उ0नि0 संदीप कुमार थाना जमानियाँ गाजीपुर ।
- का0 आदर्श यादव थाना जमानियाँ गाजीपुर ।
- का0 अतुल कुमार थाना जमनियाँ गाजीपुर
- म0आ0 बिन्दू थाना जमानियां गाजापुर ।