गाजीपुर: सीबीएसई द्वारा छत्तीसगढ़ रायपुर में आयोजित नेशनल खेल प्रतियोगिता में शहर के फूल्लनपुर काली नगर कालोनी निवासी हैप्पी सिंह के पुत्र यश प्रताप सिंह को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ है। इस नेशनल खेल प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतो के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में आठवीं के छात्र यश प्रताप सिंह ने 100 मीटर की नेशनल रिले रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। जनपद के इस होनहार लाल की इतनी बड़ी उपलब्धि का समाचार सुनकर शुभेच्छुओं तथा जनपद वासियों ने शुभकामना दी। तथा यश प्रताप सिंह के घर वापसी पर परिवार जनों सहित उनके दोस्तों ने माल्यार्पण कर हौसला बढ़ाया। अतुलानंद कन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाला यह छात्र विगत सप्ताह सीबीएसई द्वारा की आयोजित क्लस्टर खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करने के बारे में पूछे जाने पर यश प्रताप ने बताया कि ‘अगर लक्ष्य निर्धारित हो तो मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलेगी’। इस मौके पर प्रियंका अमित,गोलू,अजीत ,सुशांत राय,जितेंद्र यादव,रमाशंकर,याशिका सिंह सहित कई लोगों ने माल्यार्पण कर शुभकामना एवं बधाई दी।
