अन्य खबरें

गाजीपुर:तमंचा के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर:आज दिनांक 12.12.23 को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां व प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों में अंकुश लगाने हेतु टीम बनाकर सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम मे मुखबीर की सूचना पर थाना दिलदारनगर के उ0नि0 मुन्नू लाल मय हमराह द्वारा ताजपुरकुर्रा मोड वहद ग्राम निरहु का पुरा से अभियुक्त बनाम 1. इबरार शाह पुत्र बिस्मिल्लाह निवासी देवैथा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा .315 बोर व 01 अदद कारतूस.315 बोर व 01 राशि बछडा व 01 राशि गाय कुल 02 राशि गोवंश व एक अदद पिकअप बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 200/23 धारा 3/25आर्म्स एक्ट व 3/5A/8/5Bगोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता–
1.इबरार शाह पुत्र बिस्मिल्लाह निवासी देवैथा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
गिरफ्तारी का विवरणः-
गिरफ्तारी का समय 04.35 बजे प्रातः
गिरफ्तारी का दिनांक 12.12.2023
गिरफ्तारी का स्थान–
ताजपुरकुर्रा मोड वहद ग्राम निरहु का पुरा
अपराधिक इतिहास
01 मु0अ0स0 200/23 धारा 3/25आर्म्स एक्ट व 3/5A/8/5Bगोवध थाना दिलदारनगर गाजीपुर
02 मु0अ0सं0 60/19 धारा 3/25आर्म्स एक्ट थाना जमानिया गाजीपुर
बरामदगीः
एक अदद तमन्चा .315 बोर व 01 अदद कारतूस.315 बोर व 01 राशि बछडा व 01 राशि गाय कुल 02 राशि गोवंश व एक अदद पिकअप
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.उ0नि0 मुन्नू लाल थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर।
2.हे0का0 सुरेश यादव थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर।
3.का0दीपक कसौधन थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर।
4.का0 प्रमोद यादव थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर।
5.का0 अच्छेलाल पाल थाना  दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर।