गाजीपुर:दिव्यांगों के विद्यालय में जमकर उड़े अबीर गुलाल

गाजीपुर :आज दिनांक 21.03.2025 को समर्पण संस्था शास्त्री नगर गाजीपुर के तत्वावधान में राजेश्वरी विकलांग विद्यालय व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र फ़तेहउल्लापुर गाज़ीपुर के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुखबीर एग्रो एनर्जी फतेउलाहपुर गाज़ीपुर के जी. एम.श्री प्रिंस गारखर ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों, बच्चों ने फूलों और गुलाल से जमकर होली खेली गई ।जिसमें सभी रंगों में एक रंग दिखाई दिया वह रंग था प्यार का। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज का कार्यक्रम हमें ऐसा महसूस हो रहा है जो कभी भुला नहीं जा सकता। अनेकता में एकता का प्रतीक यह कार्यक्रम है। हमें लगता है भगवान भोलेनाथ इन बच्चों में जो दिव्यांगता है उसमें बसे हुए हैं। हम उनके लिए जो कार्य या सहयोग करें वह कम है ।उन्होंने कहा कि आज हम सुश्री सविता सिंह को हम धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने ऐसे कार्यक्रम करके अपने जिले का नाम रोशन करती चली जा रही है। उनके काम में कभी बाधा नहीं होने दिया जाएगा। अगर कभी किसी चीज की जरूरत पड़े ।तब कंपनी के लोग सदैव उनके साथ खड़े हैं ।इसी अवसर पर एडब्ल्यूपीएल के. डायमंड श्री संजय वर्मा ने दिव्यांग बच्चों के साथ फूलों की होली खेलकर काफी भाव विभोर हुए उन्होंने इस विद्यालय की संचालिका सुश्री सविता सिंह को कोटीश: धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं उनके कामों से बहुत सीख लेता हूं और इन दिव्यांग लोगों को अगर मेरी कभी आवश्यकता पड़ी ,तो मैं सदैव उनके साथ रहूंगा ।अगर यह दिव्यांग एडब्ल्यूपीएल में आना चाहे तो हम उनका स्वागत करते है।सदैव आगे बढ़ाने की कामना करते हैं। मैं भी इस विद्यालय के लिए तन मन धन से सदैव लगा रहूंगा। इसी क्रम में कार्यक्रम में होली, झूमर ,सोहर ,चैता गाकर लोगों का मन मोह लिया ।कार्यक्रम में बच्चों ने होली गीत पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। संस्था संरक्षिका सूश्री सविता सिंह समस्त आगंतुक का आभार करते हुए कहा कि आज समाज में इन दिव्यांग को एक अलग पहचान मिल रही है । उनके पहचान को और आगे बढ़ाने के लिए मै सदैव आगे बढ़ती रहूंगी। कार्यक्रम में फूल और गुलाल से होली खेली गई ।समारोह में श्री जगदीश पटेल ,कुंवर रूपेश कुमार सिंह जिला संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ ,छाया सिंह भारतीय जीवन बीमा निगम की अभिकर्ता हिमांक यादव, समाजसेवी उमेश चन्द्र श्रीवास्तव,संजीव कंबोज, अजीत कुमार गुप्ता कोर्स कोऑर्डिनेटर ,अशोक यादव अध्यापक ,सुमित्रा सिंह कोर्स आर्डिनेटर लक्ष्मी वर्मा अध्यापिका ,नाजिया बेगम अध्यापिका ,अनीता यादव, जालंधर ,प्रभुनाथ ,चंदन ,घुरहू, वंदना ,कल्लू राम ,सर्वेश कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अमरनाथ गुप्ता ने किया ।अंत में मिष्ठान फल एवं ठंडाई का वितरण हुआ।