गाजीपुर:दो शातिर चोर गिरफ्तार
गाजीपुर, दिनांक 13 दिसंबर 2024:अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 13.12.2024 को उ0नि0 दयाशंकर सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान तेतरिया मोड़ के पास से दो शातिर चोर 1.विजय डोम पुत्र दंगल राम निवासी कोटवा थाना नरही जनपद बलियाँ 2.गोलू राजभर पुत्र दामोदर राजभर निवासी शेरपुर कला थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के पास से दो अदद एंड्राइड मोबाइल एक अदद आधार कार्ड ,व 750 रुपया बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. विजय डोम पुत्र दंगल राम निवासी कोटवा थाना नरही जिला बलियाँ उम्र 18 वर्ष
2. गोलू राजभर पुत्र दामोदर राजभर निवासी शेरपुर कलाँ थाना भाँवरकोल गाजीपुर उम्र 19 वर्ष
बरामदगीः-
1. अभियुक्त विजय डोम के पास से एक अदद मोबाईल (टच) रेड मी 5G व एक अदद आधार कार्ड व 410 रुपया
2. अभियुक्त गोलू राजभर के पास से एक अदद मोबाईल(टच) ओपो कम्पनी व 340 रुपया
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 221/2024 धारा 305ए/317(2) बीएनएसएस थाना भांवरकोल गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. थानाध्यक्ष भांवरकोल मय टीम जनपद गाजीपुर ।