अन्य खबरें

गाजीपुर:धन का लोभ पूरे परिवार को ले गया जेल

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन थानाध्यक्ष करण्डा मे आज दिनांक 22.04.23 को ग्राम करकटपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को घर से मु0अ0सं0 49/23 धारा 498A/304B भा0द0वि0 व ¾ डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1.रविन्द्र यादव पुत्र गामा यादव उम्र करीब 23 वर्ष नि0-ग्राम करकटपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर 2.गामा यादव पुत्र स्व0 कौलेश्वर उम्र करीब 65 वर्ष नि0-ग्राम करकटपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर 3. इमरती देवी पत्नी गामा यादव उम्र करीब 62 वर्ष नि0-ग्राम करकटपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को अभियुक्त गण के घर से गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही थाना करण्डा द्वारा की जा रही है ।

सैदपुर थाना क्षेत्र के मुडियार गांव निवासी काजल यादव पुत्री पप्पू यादव की शादी पिछले साल करंडा थाना क्षेत्र के करकटपुर (धरम्मरपुर) निवासी रविंद्र यादव से हुई थी।पप्पू यादव का आरोप है कि शादी के बाद से ही काजल को दहेज के लिए उत्पीड़ित किया जाता था। इसी बीच उसकी दहेज के लिए हत्या कर दी गई। पति रविंद्र, सास-ससुर व जेठानी के खिलाफ करण्डा थाने में दहेज हत्या की तहरीर देते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि मेरी बेटी का गला घोट कर ससुरालियों ने हत्या कर दी है। इसी मामले में अभियुक्तों को करण्डा पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1.रविन्द्र यादव पुत्र गामा यादव उम्र करीब 23 वर्ष नि0-ग्राम करकटपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
2.गामा यादव पुत्र स्व0 कौलेश्वर उम्र करीब 65 वर्ष नि0-ग्राम करकटपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर

  1. इमरती देवी पत्नी गामा यादव उम्र करीब 62 वर्ष नि0-ग्राम करकटपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
    अभियुक्त गण व अभियुक्ता का अपराधिक इतिहास
  2. मु0अ0सं0 49/23 धारा 498A/304B भा0द0वि0 व ¾ डी0पी0 एक्ट थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ।
    गिरफ्तार करने वाली टीम
    1.थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी
    2.म0का0 किरन यादव
    3.का0 केशव सिंह
  3. का0 चन्द्रदेव सिंह