ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर:पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर:अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 07.12.24 को प्रभारी निरीक्षक बिरनो श्री बिन्द कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वांछित के दौरान मु0अ0सं0 178/2024 धारा 376(2)N,504,506 भादवि व 5L/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)V,3(1)द ध SC/ST Act भादवि से सम्बंधित अभियुक्त संजय प्रजापति पुत्र रामअवतार प्रजापति नि0 कहोतरी थाना बिरनो जनपद गाजीपुर उम्र करीब 33 वर्ष को दिदोहर भट्ठे के पास थाना बिरनो जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम/ पता अभियुक्त-
1 .संजय प्रजापति पुत्र रामअवतार प्रजापति नि0 ग्राम कहोतरी थाना बिरनो जनपद गाजीपुर
आपराधिक इतिहास-
01 .मु0अ0सं0 178/2024 धारा 376(2)N,504,506 भादवि व 5L/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)V,3(1)द ,ध SC/ST Ac
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
01. प्रभारी निरीक्षक बिरनो श्री बिन्द कुमार मय हमराह थाना बिरनों जनपद गाजीपुर