अन्य खबरें

गाजीपुर:बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा सम्पन्न

गाजीपुर:वेलफेयर क्लब गाज़ीपुर द्वारा छात्र छात्राओं के बहुमुखी विकास हेतु गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता अंतर्गत लिखित परीक्षाओं का आयोजन आज 10दिसम्बर 2023 दिन रविवार को किया गया। यह परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रों पर आयोजित की गयी।
गाजीपुर सदर क्षेत्र में रामदूत इंटरनेशनल स्कूल को मुख्य परीक्षा केंद्र बनाया गया जहा रेवतीपुर, सुहवल,आदर्श गाँव, महाराजगंज क्षेत्र के प्रतियोगी शामिल हुये केंद्र व्यस्थापक राहुल प्रताप मिश्रा के अनुसार 1276 प्रतियोगियों में से 1236 प्रतिभागी शामिल हुए तथा सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल केंद्र पर 130 प्रतियोगी शामिल हुए केंद्र व्यस्थापक प्रमोद बिंद के अनुसार 124 प्रतियोगियों ने परीक्षा दी । जबकि करण्डा, मनिहारी, नंदगंज, शादियाबाद, सादात क्षेत्र के प्रतियोगियों के लिए रेनबो मार्डन स्कूल नंदगंज को केंद्र निर्धारित किया गया था जहाँ केंद्र व्यस्थापक पवन पांडेय के अनुसार 462 में 452 प्रतियोगी शामिल हुए। इसी प्रकार महेशपुर , बहादुरगंज, नारायनपुर, गंगौली,अलावलपुर के छात्रों के लिए सूरज इंटरनेशनल स्कूल कासिमाबाद केंद्र रहा केंद्र व्यवस्थापक सत्यदेव दुबे के अनुसार 280 प्रतियोगी शामिल हुए। यहाँ प्रतियोगियों कि पूरी पूरी उपस्थिति रही। करीमुद्दीनपुर, मुहम्मदाबाद शेरपुर भावरकोल के प्रतियोगियों के लिए मार्टिंस चिल्ड्रेन एकेडमी भावरकोल रहा केंद्र व्यस्थापिका शहाना जहां ने बताया 260 में से 241 प्रतियोगी शामिल रहे । गौसपुर ,फिरोजपुर , कठवामोड़ के प्रतियोगियों के लिए अवध इंटरनेशनल स्कूल फिरोजपुर को केंद्र बनाया गया जहाँ केंद्र व्यस्थापक राम नाथ कुशवाहा ने बताया यहाँ 270 में 245 प्रतियोगी शामिल रहे । देवकली, देवचंदपुर,औड़िहार के प्रतियोगी आरजेपी सैदपुर केंद्र पर शामिल हुए केंद्र भूपेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि यहाँ 345 छात्र-छात्राओं में से 342 सम्मिलित रहे, इसी प्रकार सैदपुर में आर एस पी पब्लिक जूनियर हाई स्कुल सैदपुर भीतरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया केंद्र व्यस्थापक जुन । क्लब पी0आर0ओ0 सुर्य रेख मणि ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर ओजस कोचिंग नवाबगंज के कुशल 110 कक्ष निरीक्षक नियुक्त किये गये जबकि शुचिता एवम पारदर्शिता के लिए क्लब उपाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी , सत्य प्रकाश तिवारी, अवधेश पांडेय, विनीत सिंह को प्रेक्षक तथा डा0 जितेन्द्र कुमार को मुख्य प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था। जनपद भर में नियुक्त प्रेक्षक हाफते नज़र आए। सामान्य ज्ञान, गणित एवं तार्किक शक्ति के अलावा चित्रकला विषय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, खंडहर का दृश्य, इतिहास और विरासत परिक्षर्थियों ने बेहद रंग-बिरंगा बनाया। जबकि निबंध प्रतियोगिता में मेरी माटी मेरा देश, मोबाइल शिक्षा का जीवन पर प्रभाव तथा शिक्षा के क्षेत्र में रोज़गार जैसे शक्तिशाली विषयों पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों को उत्तर पुस्तिका पर लिखा। क्लब परीक्षा प्रभारी ने समस्त प्रतियोगिताओ के परिणाम जनवरी माह के प्रथम सप्ताह तक आने की बात कही।
इस अवसर पर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में डा0 विजय कुमार ओझा, विनय राय, मनोज प्रजापति, ओमकार सिंह यादव, रितेश वर्मा, आकांक्षा अग्रहरी, अनिल कुशवाहा, मु फ़राज़ अहमद, अंकिता जायसवाल, अजय यादव, प्रमोद बिन्द, शिवम अग्रवाल, राम कुमार विश्वकर्मा, अजय कुमार यादव, राहुल, सर्वेश राय , हर्ष राय, श्रुति पांडेय, मुवाज़ अहमद, चंदन , प्रतिभा यादव, नूर अफसा, अरनव शर्मा, शुभम गुप्ता, कासीफा, अंकुर कुमार, यासीर, मनीष तिवारी, आलोक राय, कार्तिक प्रजापति, आशिफ अहमद, अभिषेक गुप्ता, मो राहिल, साधना यादव का विशेष योगदान रहा । क्लब उपाध्यक्ष धीरेंद्र त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।