गाजीपुर:वांछित अभियुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार

446

गाजीपुर-थाना मुहम्मदाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 0259/2023 धारा-307 आईपीसी बनाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश मे आये 01 नफर अभियुक्त की 24 घंण्टे के अन्दर सफल गिरफ्तारी एवं घटना मे प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा वांछित अभियुक्तों एवमं अपराधी तत्वो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में उ0नि0 देवेन्द्र कुमार साहू मय हमराह के साथ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 259/2023 धारा-307 आईपीसी बनाम अज्ञात प्रकाश मे आये अभियुक्त आमिर खान उर्फ भोलू पुत्र याकूब खान निवासी शेख टोला वार्ड नं0 8 थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष की पतारसी सुरागरसी हेतु क्षेत्र मे मामूर था मुखबिर की सूचना पर अदिलाबाद चौराहे के पास से समय करीब 10.50 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध पिस्टल बरामद किया गया तथा अवैध पिस्टल बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पूर्व मे पंजीकृत मु0अ0सं0 259/2023 धारा 307 आईपीसी मे धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । अन्य विधिक कार्यवाही नियमानुसार सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है । पूछताछ मे तथ्य प्रकाश में आया की मजरूब द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की बहन से शादी कर लिया था ये बाद मुल्जिम को नागवार लग रही थी क्योकि एक ही गांव का मामला था मजरूब को रास्ते से हटाने के लिये गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा गोली मारी गयी थी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
आमिर खान उर्फ भोलू पुत्र याकूब खान निवासी शेख टोला वार्ड नं0 8 थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष
अपराधिक इतिहास –
मु0अ0सं0- 259/2023 धारा- 307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट
बरामदगी- एक अदद अवैध पिस्टल।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1.उ0नि0 देवेन्द्र कुमार साहू चौकी प्रभारी शाहनिन्दा थाना मु0बाद गाजीपुर

  1. का0 दिलीप कुमार सिंह थाना मु0बाद गाजीपुर
  2. का0 अजीत यादव थाना मु0बाद गाजीपुर
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries