गाजीपुर:सज गए स्टाल, लगेगा मेला, आयेंगे मंत्री आप भी आईये न सरकार

गाजीपुर 24 मार्च, 2025 : सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 25 मार्च, 26 मार्च 27 मार्च, 2025 को जनपद गाजीपुर में कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रदेश की जनता को देने का निर्णय मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्राप्त हुआ है। जिस क्रम में जनपद गाजीपुर मेला/प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में नामित प्रभारी मंत्री/मा0 सदस्य विधान परिषद/मा0 कैबिनेट मंत्री किये गये है। जो आडिटोरियम सभागार एवं विकास भवन सभागार में मेला/प्रदर्शनी जो क्रमशःवार प्रथम दिन दिनांक 25 मार्च, 2025 को 12.00 बजे जनपद गाजीपुर में मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उ0प्र0 सरकार श्री रवीन्द्र जायसवाल द्वारा मेला/प्रदर्शनी पहुंचकर फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ करेगे।
दिनांक 26 मार्च, 2025 को डॉ0 रतनपाल सिंह सदस्य विधान परिषद द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगे तथा दिनांक 27 मार्च, 2025 को कार्यक्रम हेतु जनपद गाजीपुर में मा0 कैबिनेट मंत्री 377 जहूराबाद श्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।