गाजीपुर- अंततः हत्यारोपी गिरफ्तार-गाजीपुर टुडे़

गाजीपुर -जमीनी विवाद में चचेरे भाई के हत्यारोपी को आज गाजीपुर पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब हुई । बीते 5 मई को कोतवाली थाना क्षेत्र के लंगड़पुर निवासी और पीजी कॉलेज में कार्यरत मिथिलेश मिश्रा की हत्या उनके चचेरे भाई विशाल मिश्रा उर्फ अभिनव मिश्रा ने कर दिया था ऐसा पुलिस को मिली तहरीर में कहा गया था।मिथिलेश मिश्रा के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ लगातार गाजीपुर पुलिस पर दबाव बनाए हुए था।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने गाजीपुर पुलिस को यहां तक चेतावनी दे दी थी कि 3 दिन के भीतर यदि मिथिलेश के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकामयाब रहती है तो कर्मचारी और शिक्षक मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लेने को बाध्य होंगे ।लगातार बढ़ रहे दबाव से परेशान पुलिस ने आज महुआबाग तिराहे से मुखबिर की निशानदेही पर अभियुक्त विशाल मिश्रा उर्फ अभिनव को धर दबोचा।