गाजीपुर-अग्नि का तांडव 11 मवेशी जल मरे

गाजीपुर-जमानियां कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर जगदीशपुर गांव के सिवान में सोमवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। 16 रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। 11 मवेशी झुलसकर मर गए। झोपड़ियों में रखा लाखों का सामान के अलावा नकदी जल गया। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं।शार्ट सर्किट से सुबह नौ बजे सबसे पहले सूबेदार की झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूबेदार की पांच झोपड़ियां जल गईं। इसके अलावा झूरी यादव की तीन झोपड़ियां जलने के साथ ही सात मवेशी झुलस गए। घनश्याम की एक झोपड़ी, राम अवतार, रामअशीष व मन्नू यादव की दो-दो के अलावा रामनिवास की एक झोपड़ी जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने अथक प्रयास से आग पर काबू पाया। आग विकराल होने के चलते झोपड़ी में बंधे मवेशियों को निकालने का समय भी नहीं मिला। एसडीएम जमानियां रमेश मौर्य, तहसीलदार आलोक कुमार व लेखपाल आकांक्षा यादव ने अगलगी में हुए नुकसान का जायजा लिया। अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।