गाजीपुर-अजान पर रोक को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

https://www.youtube.com/c/GhazipurTodayगाजीपुर- अजान देने पर अघोषित प्रतिबंध को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को 26 अप्रैल 2020 को गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी द्वारा पत्र लिखा गया था।इधर उच्च न्यायालय इलहाबाद में भी सांसद अफ़जल अंसारी द्वारा जनहित याचिका दाखिल किया गया है। माननीय उच्च न्यायालय ने भी जनहित याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है।आज 30 अप्रैल को प्रातः 10:30 पर इस जनहित याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय के दो जजों की बेंच सुनवाई करेगी। जनहित याचिका संख्या- 570/2020 , अफ़जल अंसारी व दो अन्य वनाम उत्तर प्रदेश सरकार के रूप पंजिकृत है। इस संदर्भ में अब यह देखना काफी रोचक होगा कि जिला प्रशासन या उत्तर प्रदेश सरकार उच्च न्यायालय में अपने जवाब में क्या कहती है कि उसने अजान पर अघोषित प्रतिबंध क्यों लगा रखा है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मात्र 2 जनपदों में अजान पर अघोषित प्रतिबंध है। इसी को लेकर के गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने पहले तो प्रधानमंत्री जी को संज्ञान लेने के लिए पत्र लिखा इसके बाद उन्होंने माननीय उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को अपने पत्र में मौलिक अधिकारों के हनन का हवाला देते हुए स्वत संज्ञान लेने का अनुरोध किया था। माननीय उच्च न्यायालय ने गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के उस पत्र पर तो कोई संज्ञान नहीं लिया लेकिन हाईकोर्ट ने दाखिल याचिका पर 30 अप्रैल की तारीख को उस पर सुनवाई का समय निर्धारित किया है।अब यह देखने वाली बात है कि माननीय उच्च न्यायालय में उत्तर प्रदेश सरकार या गाजीपुर का जिला प्रशासन क्या जवाब या तर्क देता है। इसी दौरान पता चला है कि ग्राम चौकिया निवासी आफताब आलम को गाज़ीपुर टुडे को साक्षात्कार देने के लिए सदर कोतवाली पुलिस ने 149 CRPC के तहत धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए एक नोटिस पकड़ा दिया है। दुशरी तरफ फरीद कादरी, मदरसा कादरिया रूईमंडी को भी पुलिस प्रशासन ने नोटिस दे रखा है, तथा मिर्चा ग्राम सभा के भी किसी मौलाना को प्रशासन ने नोटिस दे रखा है लेकिन मिर्चा गांव की खब़र अभी पुष्ट नहीं है। इस संदर्भ में जब गाजीपुर टुडे ने साहब भाई धरम्मरपुर करण्डा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनकी और मिश्रबाजार निवासी आमिर अली की भी इस मुद्दे को लेकर आज 30 अप्रैल को हाईकोर्ट इलाहाबाद में याचिका दाखिल हो जायेगी। (खबर अधिक से अधिक शेयर करें)https://www.youtube.com/c/GhazipurToday

Leave a Reply