गाजीपुर-अज्ञात अधेड़ की रेलवे स्टेशन पर मौत

गाजीपुर-दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक अज्ञात अधेड़ की मौत बेंच पर बैठे- बैठे हो गई। स्टेशन प्रशासन की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरतलब हो कि सोमवार को एक अज्ञात अधेड़ जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष थी। वह सफेद शर्ट, कत्थई पैंट पहने हुआ था। उसके पैर में हवाई चप्पल व एक झोले में कुछ कपड़ा रखा हुआ था। दिन के करीब 2 बजे किसी ने उसके मौत की खबर स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को दी। खबर मिलते ही रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसके मौत की खबर जीआरपी और आरपीएफ मऊ को दी। अधेड़ की मौत किस कारण से हुई यह पता नहीं चल पाया।