गाजीपुर- अज्ञात बोलेरो के धक्के से एक की मौत,दो गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के एनएच 29 पर ईशोपुर और गोपालपुर गांव के बीच सोमवार की रात 8:35 पर अज्ञात बोलेरो की चपेट में आकर 36 वर्षीय बाइक सवार रमेश यादव पुत्र परशुराम यादव निवासी डहन-सैदपुर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके साथ बाइक पर सवार दो अन्य साथी प्रदीप कुशवाहा और रामतेज राजभर बुरी तरह घायल हो गये। सिधौना पुलिस चौकी इंचार्ज विनय कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस को तीनों युवक घायल अवस्था में मिले। जिन्हे तुरन्त ही सैदपुर सीएचसी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने रमेश यादव को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी ने बताया कि तीनों युवक चौबेपुर से सैदपुर की ओर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक अपना वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा।