गाजीपुर-अज्ञात महिला की ट्रेन के टक्कर से मौत

गाजीपुर-आज सोमवार की सुबह 11:00 बजे के लगभग औंडिहार से जौनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से फरीदाहा हाल्ट के पूर्व इमरती गांव के पास पैसेंजर ट्रेन पहुंचकर जोर जोर से हार्न देने लगी। ट्रेन के हार्न की आवाज आसपास के लोगों तक पहुंची तो लोग चौंक गए । ट्रेन के गुजरने के बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां रेल लाइन के बीचो बीच एक अधेड़ महिला का शव ट्रेन से कटकर दो भाग में बट गया था। महिला को देखने से उसकी उम्र 50 वर्ष के लगभग लग रही थी। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची खानपुर पुलिस लोगों का बयान लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई ।आसपास के लोगों से शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।