गाजीपुर-अज्ञात युवक का शव मिला

गाजीपुर-आज दिनांक 6 अप्रैल 2021 को सदर कोतवाली क्षेत्र के तलवल मोड़ पर स्थित पावरहाउस के बगल मे सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।युवक के गले पर किसी धारदार हथियार से वार करने के निशान मौजूद थे। शव को देखने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने एक दुशरे से आशंका व्यक्त कर रहे थे कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंक दिया गया है।तलवल मोड़ के पास पावर हाउस के बगल में फूलन देवी और वीर एकलव्य का स्मारक स्थल है। उसी स्थल के पास सुबह क्षेत्रीय लोग जब अपने अपने घरों से दैनिक क्रिया और चट्टी पर जब पीने अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है। यह खबर कुछ ही देर में चारों तरफ जंगल की आग की तरह फैल गई। जिसे भी शव मिलने की सूचना मिली वह तत्काल जिज्ञासा बस शव के पास पहुंच गया। देखते ही देखते क्षेत्रीय ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने युवक के शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी तो कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी क्षेत्रीय लोगों से पहचान कराने का बहुत प्रयास किया लेकिन क्षेत्रीय लोग युवक के शव को पहचानने में नाकाम रहे। युवक के गले पर किसी धारदार हथियार से वार के निशान मौजूदथे, इसलिए लोग आशंका व्यक्त कर रहे थे कि युवक की हत्या कर उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है।युवक ने छिटदार काले रंग का शर्ट और काले ही रंग की बनियान पहन रखी थी। कोतवाली प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है, मृतक के पास से ऐसा कोई कागजात नहीं मिला हैं जिससे उसकी शिनाख्त हो सके, वैसे पुलिस उसकी पहचान कराने का पूरा प्रयास कर रही है।

Leave a Reply