गाजीपुर-अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौत

गाजीपुर-भांवरकोल थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडेश्वर निवासी मनोज यादव आयु 40 वर्ष और हरेराम यादव आयु 50 वर्ष उजियार में बटाई पर खेत लेकर खेतीवाड़ी का काम करते हैं। फसल कटने के बाद फसल की मडाई हो चुकी थी, पैदावार खेत मालिक और बटाईदार मनोज यादव अपने- अपने घरों में पहुंचा चुके थे, लेकिन मडा़ई के बाद भूसा खेत में ही पड़ा हुआ था। उसी उसी भूसे को कुंडेसर ग्राम मैं लाने के लिए मनोज यादव और हरेराम यादव उजियार गए हुए थे। उजियार में ट्रैक्टर पर भूसा लदवाकर दोनों वुधवार की देर रात वापस अपने गांव कुंडेसर लौट रहे थे। देर रात भांवरकोल थानाक्षेत्र के सजना गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े ।दुर्घटना स्थल के पास जब तक स्थानीय लोग पहुंचते तब तक दुर्घटना करने वाला अज्ञत वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी ।पुलिस ने दोनों को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां दोनों की मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।