ग़ाज़ीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मोड के पास अज्ञात वाहन के धक्के से 43 वर्षीय शोभा देवी पत्नी संतोष कुमार राम निवासी ग्राम जोगा मुसाहिब की मौत हो गयी। घटना के समय वह अपनी पुत्री के घर जा रही थी। जब वह आटो से जगदीशपुर मोड़ पर उतर कर पैदल जा रही थी कि अचानक पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई ।इसकी सूचना किसी ने 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को दिया।सुचना मिलने पर घटना स्थल पर पंहुची पुलिस ने इसकी सूचना मृतक शोभा देवी के परिजनों को दी। बाद में पति संतोष राम ने भावरकोल थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लिखित तहरीर दिया।तहरीर प्राप्त होना पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.