अन्य खबरें

गाजीपुर-अज्ञात वाहन से कुचल कर बृद्ध की मौत

गाजीपुर-11 जून 2020- सॆदपुर थाना क्षेत्र के देवचंदपुर ग्राम मे स्थित चॊराहे पर 11 बजे दिन मे किसी अग्यात वाहन से कुचलकर हरदेव राम उम्र 60 वर्ष की तत्काल घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी ।मृतक सङक क्रास कर रहा था अचानक सॆदपुर की ओर से आ रहे कार से कुचल जाने से तत्काल दम तोङ दिया।कार चालक रामपुर माझां की ओर फरार हो गया।ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक रास्ता जाम किया ।घटना की जानकारी मिलते ही सॆदपुर के कोतवाल रवीन्द्र भूषण मॊर्य ने घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणो को समझा बुझाकर जाम हटाया जिससे आवागमन चालू हो सका तथा पीङीत परिवार को आर्थिक सहायता शासन से दिलानॆ का आश्वासन दिया।लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Leave a Reply