गाजीपुर-अज्ञात हमलावरों नें युवक को गोली मारा,वाराणसी रेफर

गाजीपुर- शादियाबाद थाना क्षेत्र के रायपुर कटघरा गांव के पास स्थित खरारी नदी के समीप बुधवार की बीती देर रात्रि को मदरां गांव से निमंत्रण से लौट रहे शशिकांत सिंह पुत्र स्व.रामचन्द्र सिंह निवासी अलीपुर बनगावा थाना नन्दगंज को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। गोली शशिकांत के हाथ में लगते हुए पेट में लग गई है।घायल का इलाज वाराणसी में चल रहा है।घायल के बहनोई भोला सिंह निवासी नन्दगंज ने अज्ञात हमलावरो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। वही वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान ने मौका मुआयना करते हुए मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। परिजनों के अनुसार हमलावरों ने रास्ते पर झाडिय़ों को रख कर मार्ग अवरुद्ध कर रखा था।