गाजीपुर-अज्ञात हमलावरों द्वारा युवक पर हमला

गाजीपुर-सैदपुर थाना क्षेत्र के भीतरी पुलिस चौकी के पास पुलिया पर दो बाइक पर सवार लोगों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर एक युवक को घायल कर दिया गया। रविवार की देर शाम थाने पहुंचकर पीड़ित युवक ने दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया।हमले में घायल पहाड़पुर हलधर गांव निवासी आशुतोष पांडेय उर्फ चंदन ने बताया कि वह अपनी बाइक से रविवार की शाम भीतरी जा रहा था। तभी पीछे से दो बाइक पर सवार 6 लोग लोगों ने मेरी बाइक को ओवरटेक कर मुझे रोक दिया। इसके बाद उक्त लोगों ने मेरे ऊपर चाकू से हमला कर दिया। गनीमत रही कि सामने से बारातियों को लेकर आ रही एक बोलेरो की नजर मुझ पर पड़ गई। जिसके रुकते ही हमलावर मौके से फरार हो गए। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply