गाजीपुर-अति प्राचीन रामलीला मंचन का शुभारंभ 28 सितंबर से
ग़ाज़ीपुर-अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” गाजीपुर के तत्वावधान में हर वर्षों की भांति इस बार की अति प्राचीन रामलीला मंचन का कार्यक्रम दिनांक 28 सितंबर, तिथि – एकादशी, दिन शनिवार से “धनुष मुकुट पूजन, नारद मोह एवं राम जन्म लीला मंचन” से प्रारंभ होगी। कमेटी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि सेकडों साल से ग़ाज़ीपुर में अनवरत राम लीला का मंचन होता आ रहा है, उसी कड़ी में इस बार की रामलीला पंचांग अनुसार कुल 19 दिनों मंचित होगी, जो परंपरा अनुसार शहर के विभिन्न चिंहित स्थानों में घूम-घूम कर खेली जाएगी। उप मंत्री पंडित लव त्रिवेदी ने बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को विजयादशमी का सजीव मंचन लंका मैदान में होगा और 19 अक्टूबर को राम राज्याभिषेक का भव्य आयोजन हरिशंकरी के प्राचीन राम चबूतरे पर परंपरा अनुसार किया जाएगा, मेला व्यवस्थापक मनोज तिवारी और उप व्यवस्थापक मयंक तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि शहर में मंचित होने वाली रामलीला का प्रसारण यूट्यूब और एलईडी के माध्यम से दर्शकों की सुविधा के लिए किया जाएगा। रामलीला मंचन का कार्यक्रम वंदे वाणी विनायकों आदर्श रामलीला मंडल, रायबरेली के कर कमल द्वारा मंचित होगा। कार्यवाहक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह और मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि इस बार की रामलीला में साठ फीट का हाई टेक रावण आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेगा, जिसकी तैयारी जोर शोर से जारी है। इस कार्य क्रम में पुलिस, प्रशासन, नगरपालिका परिषद गाजीपुर, के साथ विद्युत व अन्य विभाग का सहयोग जनहित में मिलता है। जिसके लिए जिलाधिकारी गाजीपुर और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को कमेटी के पदाधिकारियों ने मिलकर एक पत्रक भी दिया है, जिसपर अधिकारियों द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया गया है।
इस अवसर पर विनय कुमार सिंह, गोपाल जी पांडेय, लव त्रिवेदी, रोहित अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अजय पाठक “डीजीसी”, ओम नारायण सैनी, वरुण अग्रवाल, मनोज तिवारी, मयंक तिवारी, सुधीर, अजय अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, अनुज अग्रवाल, असित सेठ, बबलू सरदार के साथ शहर के गणमान्य लोग भी प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित रहे।
भवदीय
ओमप्रकाश तिवारी “मंत्री”
अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” गाज़ीपुर