गाजीपुर-अतीक के नेतृत्व में 500 सौ लोगों में हुआ फल का बितरण

गाजीपुर-आज दिनांक 14 -4 -2020 को अतीक अहमद राईनी निवर्तमान जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी और राईनी समाज के जिला अध्यक्ष गाजीपुर राईनी समाज के पदाधिकारियों के साथ दूसरे दिन भी फल वितरण का कार्यक्रम चलाया लगभग 500 लोगों को फल वितरण किया गया।
शहर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा गरीबों के झुग्गी झोपड़ियों में जाकर फल को बांटा गरीबों की काफी दुआएं मिली। कोरोना जैसे महामारी से देश को बचाने के लिए लाँकडाउन की समय सीमा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। इसका राईनी समाज ने स्वागत किया है। इस बीमारी से बचाव ही इलाज है, जिससे आम आदमियों में व गरीबों में काफी दिक्कतें सामने आ रहे हैं। वही फल सब्जी बेचने वाले ठेला को भी काफी परेशानियां झेलना पड़ रहा है।
हम शासन-प्रशासन से उम्मीद करते हैं कि सरकार की मंशा के अनुसार हर तबके के जरूरतमंद लोगों के पास शासन प्रशासन की हर तरीके की मदद जरूर पहुंचेगा और पहुंच भी रहा है। फल वितरण करने वालों में मोहम्मद मोहिउद्दीन राईनी कौशर अली शेर अली, नियाज खान, मुस्तफा, बाबर अली, रमजान अली, लालबाबू, जोखू, नईम, शकील, नौशाद , मासूम, सीबू अंसारी, हारून आदि लोग मौजूद रहे और वितरण करने में सहयोग किया।