गाजीपुर- अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूती दें-सविता सिह

गाजीपुर- जनपद की प्रमुख समाज सेविका एवं दिव्यांगों के कल्याण हेतू अपना पूरा जीवन समर्पित कर देने वाली समर्पण संस्था की संरक्षिका कुमारी सविता सिंह ने जनपद के समस्त दिव्यांग जनों का आवाहन किया है लोकतंत्र के उत्सव में हर्षोल्लास पुर्वक भाग लेकर अधिक से अधिक मतदान कर देश के नवनिर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें। आज समर्पण संस्था की आपातकालीन बैठक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संस्था के शास्त्री नगर कार्यालय पर संपन्न हुई। संस्था की संरक्षिका सविता सिंह के उद्गार इसी बैठक में थे ।इस बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के प्रमुख कार्यकर्ता अमरनाथ गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की भागीदारी मतदान के रूप में होती है। देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर संस्था के जुड़े तमाम दिव्यांगों ने उक्त बैठक में भाग लिया तथा सभी ने संकल्प लिया कि अपने तथा अपने परिवार के साथ अन्य लोगों को भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान हेतु 19 मई को प्रेरित करेंगे। इस बैठक में राजेश, प्रदीप, सोनू, अशोक, रूची, कनक,दिनेश आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply