गाजीपुर: अनन्या सेवा ट्रस्ट आयोजित करेगा स्वास्थ्य शिविर

गाजीपुर,19 फरवरी 2025
: अनन्या सेवा ट्रस्ट के नेतृत्व में सकलेनाबाद स्थित दक्ष एकेडमी कार्यालय में आम सभा की आवश्यक बैठक की गई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
संगठन के सक्रिय सदस्यो द्वारा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि 23 फरवरी 2025, दिन – रविवार, समय – सुबह के 10 बजे से, शहर के गांधी पार्क आमघाट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। अनन्या सेवा ट्रस्ट के सक्रिय सदस्यो की सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया।
– स्वास्थ्य शिविर को आयोजित करने में आने वाले खर्च को सर्वप्रथम संगठन के सहयोगी एवं सक्रिय सदस्यों द्वारा पैसे को एकत्र कर हम सभी लोग इस शिविर का आयोजन करेंगे। सभी के आपसी सहमती से सहयोगी एवं सक्रिय सदस्यों पर (1000/) एक-एक हजार रुपए का सहयोग राशि निर्धारित किया गया है, और सहयोगी सदस्यों को सक्रिय सदस्य बनाने पे जोर दिया जाएगा।
आप सभी लोगों को अवगत कराना है कि इस क्रम में सदस्यों द्वारा तीन सदस्यों का सहयोग राशि हमको मिल भी चुका है, मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं।
-इस स्वास्थ्य शिविर में फिजिशियन, दंत चिकित्सक, सर्जन, बाल रोग, स्त्री रोग आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रहेगी।