गाजीपुर-अनवरत मिशन के 36 दिन


गाजीपुर-अपने समाज के प्रति तन-मन-धन से समर्पित भावना हो तो इंसान को थकावट नहीं होती, इन्ही विचारों को चरितार्थ कर रहे हैं ‘टीम निशान्त’ के युवा। ग़ौरतलब हो कि हाल ही में बीते हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शासन द्वारा सुनिश्चित किया गया है, जिसको मद्देनजर आज टीम निशांत ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) महुआबाग अथवा राजकीय सिटी इंटर कॉलेज मिश्रबाजार के समस्त प्रांगण व एक-एक कमरे को सेनेटाइज किया, वही विद्यालय प्रशासन ने मुक्त-कंठ से टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि, ” आपकी टीम का बहुत-बहुत आभार जो ऐसी विपदा की घड़ी में भी अनवरत निस्वार्थ भाव से समाज के लिए चल रहे हैं व हमारे विद्यालय को अपनी सेवा प्रदान की। ईश्वर आपके इस नेक कृत के लिए ताकत एवं हौसला दें तथा आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य की हमारा विद्यालय प्रसाशन कामना करता है, मुखिया निशांत सिंह की अगुवाई में छत्रसाल सिंह, विधु शेखर सिंह, मोहित सिंह, सत्येंद्र राय, विकास यादव , बबलू ठाकुर के श्रम का योगदान रहा।

Leave a Reply