गाजीपुर- जंगीपुर थाना क्षेत्र के चकदाउद गांव के पास शनिवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रैक्टर बिजली खंभे से टकरा गया जिससे खंभा टूटकर ट्रैक्टर पर गिर पड़ा। इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार युवक की मौत हो गयी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चकदाउद के पास खेत से मिटटी लेकर रामपुर जगन निवासी ट्रैक्टर चालक अखिलेश यादव लेकर जा रहा था, ट्रैक्टर पर इन्ही के गांव का शिवानंद बैठा था, अनिंयत्रित ट्रैक्टर इनवा गांव के पास बिजली के खंभे से टकरा गया जिससे खंभा टूटकर ट्रैक्टर पर बैठे शिवानंद पर गिर गया और इसकी मौत हो गयी। चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलने घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गयी और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।