गाजीपुर-अनियंत्रित बाइक पल्टी, एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर- गहमर थाना क्षेत्र के करहियां गांव के समीप रविवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी भदौरा में भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मऊ जनपद निवासी हेशाम वहीद आयु 30 वर्ष,हेशाम उमर आयु 26 वर्ष, मोमिन रजा आयु 22वर्ष रविवार की सुबह एक ही बाइक पर सवार होकर मऊ से बारा जा रहे थे। हेशाम वहीद बारा स्थित इकरा मॉडल स्कूल में शिक्षक हैं। जबकि उनका मौसेरा भाई भी बारा स्थित एमएस पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं। रविवार की सुबह मऊ से वे अपने चचरे भाई हेशाम उमर व भतीजा मोमिन रजा के साथ बारा आ रहे थे। करहियां गांव के निकट पावर हाऊस के पास पहुंचे ही थे कि बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और गड्ढे में जा गिरी। इस दुर्घटना में मोमिन रजा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हेशाम वहीद और हेशाम उमर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गहमर पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी भदौरा में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी गहमर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मोमिन रजा का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।