गाजीपुर-अनुकरणीय है विशाल मध्देशिया का कार्य

गाजीपुर-लाँकडाउन के दौरान भारत का प्रत्येक नागरिक बिशेष कर नौजवान देश की इस संकट पुर्ण घडी में अपने-अपने तरह से देश सेवा में लगा हुआ है।इसी कडी मे आज नगर पंचायत बहादुरगंज के वार्ड संख्या 6 चौक द्वार 3 नई बस्ती और वार्ड नं 7 अनार मस्जिद के कई जरुरतमंदों को खाद्यान्न सामाग्री विशाल मद्धेशिया व उनके सहयोगी श्री सुजीत गुप्ता ने पात्र व कमज़ोर पिछड़ो को उपलब्ध कराया। आप सबको विदित हो कि पिछले कई दिनों से सतत राशन वितरण का कार्य स्वयं विशाल कर रहे है एवम प्रशासन को सहयोग कर रहे है।
जिससे जिससे बहादुरगंज की जनता तारीफ किये नही थक रही कोरोना संकट से काफी राहत व प्रसन्न महसूस कर रही है। इसी क्रम में उन्होंने जरूरत मंदो को मास्क भी उपलब्ध कराई जिसमे उनके साथ दुर्गविजय साहनी इंदल राजभर राज गौड़ गोविंदा मद्धेशिया एवम सहयोगी साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply