गाजीपुर-मरदह विकासखंड के अंतर्गत श्री गांधी इंटर कॉलेज सिंगेरा प्रांगण में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने स्काउट झंडारोहण के साथ किया और कहा कि अनुशासन ही स्काउट की प्रथम पाठशाला है तथा बच्चे राष्ट्र की धरोहर हैं, स्काउट के प्रशिक्षण से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और बच्चों में नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है और इसके साथ ही साथ आपातकालीन परिस्थितियों से बचने में भी सहायक भी होते हैं। श्री सिंह ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि संस्कार से ही संसार को जीता जा सकता है। प्रथम दिन के प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को स्वच्छता अभियान,पर्यावरण संरक्षण,ध्वज शिष्टाचार,स्काउटिंग गेम,स्काउटिंग ताली,मार्च पास्ट आदि विधाओं का प्रशिक्षण स्काउट प्रशिक्षक रुपचन्द यादव,प्रियंका सिंह ने दिया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मंगला सिंह यादव ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड के इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।और कहा कि स्काउट के प्रशिक्षित बच्चे किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। वहीं जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए प्राचार्य व उनके सहयोगियों का स्वागत किया और कहा कि स्काउट प्रशिक्षण से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होती है व समाजिक समरसता बढ़ेगी इस मौके पर मनीष गुप्ता,यशवीर सिंह,सुनील कुमार सिंह,सुबेदार राय, रमेश कुमार,जनार्दन सिंह, सर्वजीत यादव,कालिंदी सिंह,सीमा राय संजय सिंह,कृष्ण चंद्र चौहान,अंकित बर्नवाल, अजीत यादव,राम नवल सिंह,रामनिवास,अभिषेक सहित आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।
