गाजीपुर – अन्तत: डी०एम०संजय खत्री की हुई गाजीपुर से बिदाई

गाजीपुर – सदैव अपने कारनामों से चर्चा मे बने रहने वाले गाजीपुर के जिलाधिकारी संजय खत्री का अन्तत: रायबरेली के लिये स्थानान्तरण हो ही गया। भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से हुए बिबाद के चलते पुरे प्रदेश मे चर्चित आई०ए०एस० संजय खत्री की बिदाई तो तय थी। नौकरशाह और राजनेताओं के बिबाद मे सैदव नौकरशाह ही पराजित होते है , यही इतिहास रहा है। जिलाधिकारी के स्थानान्तरण का मामला भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दरबार तक पंहुचा था। खैर कल उत्तर प्रदेश मे 35 आई०ए०एस०का तबादला हुआ उस मे संजय खत्री जिलाधिकारी रायबरेली और बाला जी जिलाधिकारी गाजीपुर होगे।  वैसे संजय खत्री की बिदाई तक ओमप्रकाश राजभर की गाजीपुर मे कदम न रखने की कसम पुरी हुई और अब मंत्री जी सौक से गाजीपुर मे कदम रख सकते है।

Leave a Reply