गाजीपुर- अन्तरजनपदीय लूटेरे गिरफ्तार

गाजीपुर-सादात थाना क्षेत्र के खजुरा ग्राम निवासी शिक्षिका मीरा देवी से बीते 20 जून को हौशला बुलंद दो बदमाशों नें जब वह यूनियन बैंक से 50 हजार रुपये उतार कर अपने भाई अमन के साथ घर जा रही थी तो लूट लिया। इस लूट में शामिल दो बदमाश सहित शरणदाता को सादात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आज शनिवार को एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि 20 जून को सादात यूनियन बैंक से महिला 50 हजार रुपया निकालकर अपने भाई साथ बाइक से घर जा रही थी तभी सरदरपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर रुपया छीन लिया था। पुलिस टीम ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर सादात थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौराहे से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास लूट का 4690 रुपया व दो मोबाइल, एक बाइक, दो तमंचा मिला है। पकड़े गये अभियुक्त चंद्रभान ने बताया कि महिला से छीने 50 हजार रुपया में से मुझे 30 हजार मिला था जिसे मैंने अपने बहन की शादी में खर्च कर दिया। हम लोग लूट को अंजाम देने के बाद भुड़कुडा़ कोतवाली क्षेत्र के मुडियारी गांव निवासी राजेश राजभर के घर रुके थे। दूसरा आरोपी लालू उर्फ संतोष निवासी पडरी भुड़कुडा इसके उपर औडि़हार, मऊ, भुड़कुडा़ में 11 मुकदमे,चन्द्रभान उर्फ सौरभ के 8 मुकदमे, राजेश राजभर के उपर 6 मुकदमा दर्ज है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में सादाता थाना प्रभारी रविंद्रभूषण मौर्या, उप निरीक्षक कृपेंद्र प्रताप सिंह, रोहित राज यादव, रजनिश कुमार सिंह आदि लोग शामिल थे